
एक तरफ जहां हम पर्यावरण और जानवरों को बचाने के लिए कई प्रकार के परिवर्तन और प्रदर्शन करके सरकार और जनता को जागरूक करते हैं। वही आज भी हमारे देश मे कहीं कहीं जंगलों को काटा जा रहा है, जिससे इसका असर हमारे जानवरों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है।
पर्यावरण और उसमें रहने वाले प्राणी हमारे जीवन के लिए कितना ज़रूरी है ये उन लोगों को समझ में नहीं आता है।जैसे इंसानो की इस धरती पर ज़रूरत है उससे कयी गुना पेड़ और प्राणी की है । इंसान को कोई huq नहीं की वे इस प्रकार के अमानवीय वहशीपना करे। अपने फायदे के लिए धरती को बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए।
आए jante है हैदराबाद का उस 400 एकड में फैले जंगल की कटाई का क्या मामला है।
Also read
महिला सशक्तिकरण in Hindi :Women Empowerment
दुनिया के अलग-अलग देशों में विकास के नाम पर पेड़ों और जंगलों की अंधाधुंध कटाई हो रही है. ये जंगल पशु और पक्षियों के लिए घर की तरह होते हैं, जिसके उजड़ने पर ये भी इंसानों की तरह ही रोते हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना के हैदराबाद में देखने को मिला.अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो ने लोगों के दिल को झकझोर कर रख दिया है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रात के अंधेरे में कई सारे बुलडोजर जंगल की कटाई कर रहे हैं और पेड़ों से कई सारे मोर के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही है। मोर के चिल्लाने की आवाज बिल्कुल इंसानों की तरह लग रही है।
Also read :
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी।
हैदराबाद शहर के बीचोंबीच पॉश इलाके गाछीबाउली के पास एक जंगल का है. बताया जा रहा है कि जंगल को काटकर यहां पर इमारतें बनाई जाएंगी. विकास सरकार ने इस जंगल को काटने के लिए छुट्टियों का समय चुना. स्थानीय लोग, पर्यावरण एक्टिविस्ट और छात्रों ने कांचा जंगल की कटाई और विकास कार्यों को रोकने की मांग कर रहे हैं।
हैदराबाद सरकार 400 एकड़ जमीन पर IT पार्क बनाना चाहती है, जबकि छात्र इसे जंगल बताकर विरोध कर रहे हैं. पुलिस ने 53 छात्रों को हिरासत में लेकर सैकड़ों पेड़ कटवाए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें बुलडोजर की कार्रवाई और पक्षियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
जंगल कटाई का ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है. उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (न्यायिक) को कांचा गाचीबोवली वन क्षेत्र का तत्काल दौरा करने का निर्देश दिया, जहां हैदराबाद विश्वविद्यालय से सटी 400 एकड़ जमीन पर पेड़ों की कटाई का प्रस्ताव था.कोर्ट ने दिया ये आदेशहम तेलंगाना के मुख्य सचिव को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं कि जब तक इस न्यायालय द्वारा अगला आदेश पारित नहीं किया जाता है, कांचा गाचीबोवली वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई की अनुमति नहीं दी जाएगी.’
हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र विश्वविद्यालय परिसर से सटी 400 एकड़ जमीन को विकसित करने की राज्य सरकार की योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने राज्य की कांग्रेस सरकार को इस संबंध में सभी कार्य तीन अप्रैल तक रोकने का निर्देश दिया है।
यदि आप इस विषय पर और जानकारी या किसी विशेष पहलू पर विस्तार चाहते हैं, तो कृपया बताइए और नीचे दिए comment सेक्शन में आप शेयर कर सकते हैं।
Nice post
nice,we should protect animals for our nest generation
Very nice
Thanks
Thanks