बजाज चेतक समीक्षा 2024 -25
भारत में धीरे-धीरे आने वाले इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने ग्राहकों के बीच क्रांति ला दी है ,जहां पहले देश भर में डीजल और पेट्रोल के वाहन ही उपयोग में लाए जाते थे अब इनके बीच इलेक्ट्रिक वाहन को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है ।
इसी कारण कई ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच कर रही है ,इसी क्रम में दो पहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में फूल (full updated )अपडेटेड चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है ।

बजाज चेतक पिछले कुछ वर्षों में एथर ,ओला और हीरो जैसे कंपीटीटर से पीछे रहा है क्योंकि बजाज की तुलना में इन कंपनियों के द्वारा दिया जाने वाला अत्यधिक फीचर है ।
बजाज ने पूरे 4 साल बाद अपनी चेतक ईवी को काफी बदलाव के बाद मार्केट में पेश किया है 2024 मैं बाजार चेतन के दो वेरिएंट उपलब्ध है एक अर्बन और दूसरा प्रीमियम।
Also read : महिला सशक्तिकरण in Hindi :Women Empowerment
2024 में बजाज चेतक के महत्वपूर्ण बदलाव
1. चेतक की डिजाइन और बनावट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं मेटल से बनी हुई इसी के साथ गोल्ड हैडलेस गोल्ड फेसिया द्वारा सेट किया गया यह स्कूटर प्रीमियम एहसास कराता है ,इसमें एलईडी लाइटिंग भी मिलती है।
2. चेतक बजाज की बैटरी लाइफ 3 साल या 50000 किलोमीटर की वारंटी देता है बैटरी का जीवनकाल 70000 किलोमीटर बताया गया है इसका माइलेज 127 किलोमीटर और टॉप स्पीड 73 किमी प्रति घंटा मापी गई है।
3. चेतक प्रीमियम में 3.2 के की बैटरी पाई जाती है चेतक प्रीमियम 3.2 kwh की बैटरी 5.63 bhp की पावर और 22.7 nm का पिक जनरेट करने में सक्षम है ।
4. बजाज चेतक अर्बन की कीमत 1.15 लाख तो प्रीमियम की 1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम की बताई जाती है।
5 . बजाज चेतक अर्बन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया है 1.मैट कोसे ग्रे 2. साइबर व्हाइट 3.ब्रुकलिन ब्लैक 4.इंडिगो मैटेलिक
6. बजाज चेतक में 12 इंच के व्हील और ट्यूबलेस टायर को फिट किया गया है।
7. बजाज चेतक को 1.5 मीटर की दूरी में रिमोट से स्टार्ट कर सकते हैं इसी के साथ 30 मिनट के चार्ज पर चेतक बजाज 15 किलोमीटर ट्रेवल कर सकती है अर्बन वेरिएंट में 2.88 के बैट्री पैक मिलती है न्यू अर्बन चेतक को चार्ज करने के बाद 113 किलोमीटर चल सकती है
8. चेतन अर्बन के टेक पैक एडिशन में 1.इको 2.स्पोर्ट मोड़ दिया गया है स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले इस टेक पैक वेरिएंट में रिवर्स मोड हिल हॉल्ड कंप्लीट अप दिया गया है ।
9. नए चेतक बजाज के दोनों वेरिएंट में मेटल बॉडी 167 पानी और दस्त प्रतिरोध रोकने के लिए जिओ फेसिंग और फार्म की विशेषताएं दी गई है जो 30 किलोमीटर के दायरे में स्कूटर का पता लगाने में मदद करती है उसी के साथ उसी के साथ राउंड शेप कलर एलसीडी की सुविधा भी प्रदान की गई हैl
10. इसके फीचर की बात कर तो इसमें शक्तिशाली पावर ड्रेन फुल अपडेटेड फीचर 5 इंच के टीएफटी मल्टी कलर डिस्प्ले स्क्रीन ,सेल्फ कैसलिंग हैंडल लॉक, एक सीट खोलने वाला स्विच दिया गया है।
11. 2024 चेतन के प्रीमियम वेरिएंट की बात करें तो इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल कॉल जो ब्लूटूथ के जरिए हैंडसेट से जोड़ा गया है ,मैनेजमेंट और कस्टमाइज थीम के साथ हेलमेट बॉक्स लैब ,सेट खोलने वाला स्विच सेट खुलने के बाद सामान के लिए बड़ी जगह जिसमें 18.5 लीटर सामान रख सकते हैं ,इनमें ब्लॉक बॉक्स में स्ट्रिंग कैपेसिटी 5 लीटर और बढ़ जाती है ,चेतक स्पॉट मोड हिल हॉल्ड सीक्वेंशियल ब्लेकर ,रिवर्स मोड, जिओ फेसिंग फीचर से अपडेटेड है ।
हैदराबाद के कांचा गची बावली जंगल को बचाने के लिये विरोध क्यूँ हो रहा
2024 बजाज चेतक रिव्यू (समीक्षा)
पहली बार देखने पर नया बजाज चेतक भारत में पहले से ही बिक्री होती चेतक इवी जैसे दिखने वाली स्कूटर है , स्कूटर में एक ऑन बोर्ड चारजर मिलता है जिसे सामने स्थित की डिब्बे में पैक रखा जाता है ।और इसे चार्ज के समय 4:30 घंटे लगता है ।
इसकी सबसे बड़ी खासियत टीएफटी डैश इंस्ट्रूमेंट कंसोल में फोन कनेक्टिविटी ,नेविगेशन ,फोन और मैसेज नोटिफिकेशन डिस्प्ले ,स्विचगियर का नया सेट 800 व का पोर्टेबल चार्जर है ।
बजाज के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मौजूद चेतक के कंपैरिजन में कुछ अपग्रेड और डाउनलोड भी देखने मिलेंगे।
चेतक के फीचर आपको इसकी सवारी करने पर ही पता चल जाएगी मेटल से बना और क्लासिक डिजाइन वाला चेतक भारत में बिकने वाला सबसे बेहतरीन स्कूटर में से एक है।
इस गाड़ी को लेने से पहले हम आपको एक अच्छी टेस्ट ड्राइव की सलाह देंगे जिससे आप खुद सारे अपडेट फीचर और इसकी गुणवत्ता को जांच पाएंगे ।
यदि आप इस विषय पर और जानकारी या किसी विशेष पहलू पर विस्तार चाहते हैं, तो कृपया बताइए और नीचे दिए comment सेक्शन में आप शेयर कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी।
informative article
Thanks
usedful post
Thanks
Thankz